dinanath

Apr 18 2024, 22:09

पूर्वी टुंडी के पालोबेड़ा के एक घर में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
धनबाद जिला के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के उकमा पंचायत अंतर्गत पालोबेड़ा गांव के निवासी मदन भंडारी नामक एक व्यक्ति के घर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी भीषण आग, आग लगने से टाटा मैजिक वाहन, मोटरसाइकिल वाहन सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हुए गई। इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए मदन भंडारी के पुत्र उत्तम भंडारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को आनन फानन में घटना की जानकारी दे गई वावजुद अग्निशमन विभाग के टीम नहीं पहुंची, आग बुझाने के लिए। उन्होंने कहा की पड़ोसी एंव ग्रामीणों के सहयोग से भारी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं इस आगजनी में पीड़ित परिवार ने लाखों की संपत्ति जलकर खाक होने की बात कही है। आगे पीड़ित परिवार ने बताया की आग बुझाने के क्रम में घर के एक सदस्य आग के चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रूप उनका शरीर जल गया उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए आनन फानन में शहीद निर्मल महतो चिकित्सालय महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया गया इलाज के लिए। ग्रामीणों ने मीडिया को बताया की पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में कहीं भी आग लगती है तो आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम नहीं पहुंचती है।

dinanath

Apr 15 2024, 20:21

धनबाद के गोविंदपुर थाने से निकाला गया फ्लैग मार्च लोगों की सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन
धनबाद जिले के गोविंदपुर अंचल क्षेत्र में गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया आपको बता दे की यह फ्लैग मार्च आगामी रामनवमी के मद्दे नजर उनकी सुरक्षा को लेकर की गई वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि इससे लोगों को पुलिस प्रशासन पर भरोषा होगा की पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह पुलिस प्रशासन तैनात है और इससे आपसी विवाद नही होने का जोर दार दबदबा बना हुआ रहेगा। जिससे बहुत कम संभावना होगी लोगो को शांति भंग करने का प्रयास क्योंकि आए दिन कभी न कभी रामनवमी और मोहर्रम में आपसी विवाद देखने को गोविंदपुर क्षेत्र में मिल चुकी है जिसको देखते हुए भी इस तरह की तैनाती की जा रही है कि कहीं पर कोई शांति भंग करने का घटना ना घट सके।

dinanath

Apr 15 2024, 17:54

रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह तैनात चप्पे चप्पे पर रहेगी कड़ी नजर
धनबाद : रामनवमी के मौके पर जिले भर में अखाड़ा निकाला जाता है। अखाड़ा दल पारंपरिक शस्त्रों के साथ प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में सुरक्षा और ऐतिहात के मद्देनजर धनबाद पुलिस की मुकंबल तैयारी है। आज पुलिस लाइन में रामनवमी पर्व के मद्देनजर धनबाद पुलिस ने मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल में दंगा रोधी उपकरणों की जांच और अभ्यास किया गया। इसी के साथ आसू गैस के गोले और वाटर केनन का भी अभ्यास किया गया। डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह मॉक ड्रिल किया गया है। रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है.किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जवानों को मॉकड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है।

dinanath

Apr 14 2024, 20:10

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती मनाई गई
धनबाद: आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती समारोह पर धनबाद डीआरएम कार्यालय चौक पर अखिल भारतीय मध्यादेशीय वैश्य समाज के जिला प्रमुख सह AIRRF सहसंयोजक मध्य रेल धनबाद मंडल के अध्यक्ष अखिल कुमार गुप्ता अखिल भारतीय मध्य विश्व समाज धनबाद जिला अध्यक्ष परमानंद प्रसाद के नेतृत्व में संविधान निर्माता तथा भारत रत्न माननीय डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। लोकतंत्र को मजबूत करने और इस बार लोकसभा चुनाव में पहले मतदान तब कोई काम करने के लिए पूरे धनबाद जिला लोकसभा क्षेत्र में समाज को जागृत करेंगे तथा इसके लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर धनबाद जिला के कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता जिला युवा अध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता लोयाबाद से राजेंद्र गुप्ता संतोष गुप्ता चंदेश्वर साह का अन्य लोग आदि सम्मिलित हुए

dinanath

Apr 14 2024, 20:10

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती मनाई गई
धनबाद: आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती समारोह पर धनबाद डीआरएम कार्यालय चौक पर अखिल भारतीय मध्यादेशीय वैश्य समाज के जिला प्रमुख सह AIRRF सहसंयोजक मध्य रेल धनबाद मंडल के अध्यक्ष अखिल कुमार गुप्ता अखिल भारतीय मध्य विश्व समाज धनबाद जिला अध्यक्ष परमानंद प्रसाद के नेतृत्व में संविधान निर्माता तथा भारत रत्न माननीय डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। लोकतंत्र को मजबूत करने और इस बार लोकसभा चुनाव में पहले मतदान तब कोई काम करने के लिए पूरे धनबाद जिला लोकसभा क्षेत्र में समाज को जागृत करेंगे तथा इसके लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर धनबाद जिला के कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता जिला युवा अध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता लोयाबाद से राजेंद्र गुप्ता संतोष गुप्ता चंदेश्वर साह का अन्य लोग आदि सम्मिलित हुए

dinanath

Apr 14 2024, 14:41

अवैध बालू कारोबार के खिलाफ धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
धनबाद अवैध बालू कारोबार के खिलाफ धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई। SOG ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे 8 हाइवा,2 जेसीबी को किया जब्त,11 लोग गिरफ्तार। जब्त हाइवा पूर्वी टुंडी और टुंडी थाना के हवाले, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई। पहली कार्रवाई पूर्वी टुंडी में हुई जहां 7 हाइवा पकड़ा गया 7 गिरफ्तारी हुई,दूसरी कार्रवाई टुंडी के सर्रा में हुई जहां एक हाइवा और 2 जेसीबी जब्त हुई और 4 गिरफ्तार हुए। लम्बे समय से अवैध तरीके से चल रहा था बालू से तेल निकालने का खेल, वरीय पुलिस अधिकारियों, ग्रामीण पुलिस अधिकारी को अंधेरे में रख हो रही थी उगाही। स्थानीय सीओ,थानेदार ने बन्द कर रखी थी आंखें।

dinanath

Apr 13 2024, 19:01

*कोडा़डीह में आयोजित श्री श्री 108 श्री हनुमंत महायज्ञ के जलयात्रा में शामिल हुए दीप नारायण सिंह...*
धनबाद (कतरास): कोडा़डीह में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री 108 श्री हनुमंत महायज्ञ का शुभारंभ जलयात्रा के साथ किया गया। जलयात्रा में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह शामिल हुए। जलयात्रा कोडा़डीह मंदिर परिसर यज्ञ मंडप से प्रारंभ होकर कतरी नदी लिलौरी मंदिर पहुंचा और मंत्रोच्चारण के साथ जलभरण कर दुर्गाटोकिज मोड़, श्यामडीह मोड़,फुलवार होते हुए पुनः यज्ञ मंडप वापस आकर जलयात्रा की समाप्ति की गई। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु जलयात्रा में शामिल हुए। जलयात्रा में साथ चल रहे विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने यज्ञ समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से गांव में सुख, शांति और समृद्धि आती है और वातावरण शुद्ध हो जाता है। यज्ञ का आचार्य नवीन पाण्डेय के नेतृत्व में यज्ञ संपन्न होगी। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव सिंह,यज्ञ यजमान सुखदेव शर्मा,राम चन्द्र शर्मा, काली शर्मा, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष मिट्ठू रजवार, संजय शर्मा, रमेश शर्मा,प्रदिप सिंह,रवि शर्मा, गोकुल शर्मा,सुभाष सिंह, आदि सैकड़ों लोगों उपस्थित हुए।

dinanath

Apr 13 2024, 18:58

इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर रिलायंस डिजिटल ने धैया में अपने स्टोर का अनावरण किया
धनबाद : भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर रिलायंस डिजिटल ने धनबाद के धैया स्थित आकाश इमेज टावर में अपने नए स्टोर का अनावरण किया। इस स्टोर का उद्घाटन मुख्य अतिथि आयकर निरीक्षक, धनबाद धनंजय शर्मा, बीसीसीएल सीएमडी समीरान दत्त की धर्मपत्नी मिली दत्ता, विशिष्ट अतिथि डॉ. भक्ति सिंह, रिलायंस डिजिटल की झारखंड क्लस्टर हेड रचना गौतम एवं धैया स्टोर मैनेजर अभिजीत गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित आगत अतिथिओं ने रिलायंस डिजिटल के सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खरीदारी के लिए उचित स्थान साबित होगा। झारखंड क्लस्टर हेड रचना गौतम ने कहा कि विशेष उद्घाटन ऑफर और नवीनतम तकनीक की व्यापक रेंज के साथ ग्राहक यहां एक बेहतर खरीदारी अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। व्यापक क्षेत्र में फैला हुआ यह तकनीक गंतव्य सर्वोत्तम कीमतों पर नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक्स की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, साथ ही इन-स्टोर सहायता के लिए एक विशेषज्ञ टेक स्क्वाड और इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीद के बाद की देखभाल के लिए समर्पित रेस्क्यू सेवा विशेषज्ञ भी प्रदान करता है। सबसे तेज़ डिलीवरी और इंस्टॉलेशन के साथ, ग्राहक बिना किसी देरी के अपनी पसंदीदा उत्पाद यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं धैया स्टोर मैनेजर अभिजीत गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं को नए स्टोर पर रोमांचक अर्ली बर्ड ऑफर के साथ अग्रणी बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक का भी आनंद मिलेगा। रिलायंस डिजिटल 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ब्रांडों के 2,000 से अधिक उत्पाद पेश करता है। इसमें नवीनतम स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, होम थिएटर, डिजिटल कैमरा, लैपटॉप, सहायक उपकरण और अन्य छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सहित उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों की एक पूरी श्रृंखला शामिल है। रिलायंस डिजिटल का लक्ष्य ग्राहकों को किफायती कीमतों पर तकनीकी विकल्पों की दुनिया उपलब्ध कराना है। आसान ईएमआई सहित कई वित्त विकल्पों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स पर अद्वितीय सौदों की पेशकश करके रिलायंस डिजिटल का लक्ष्य प्रत्येक ग्राहक को उनकी जीवनशैली के अनुरूप सही तकनीक ढूंढने में मदद करना है। मौके पर रिलायंस डिजिटल से जुड़े सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

dinanath

Apr 13 2024, 14:21

रामनवमी महोत्सव को लेकर झंडा व बांस की बिक्री जोरों पर,
धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी महोत्सव की तैयारी जोरों पर है, शनिवार को रामनवमी झंडा और बांस की बाजार में काफी चहल पहल देखा जा रहा है,रामनवमी के अवसर पर सनातन धर्मावली घर-घर महावीर बांस लगाते हैं और श्री राम भक्त हनुमान की पूजा आस्था और विश्वास के साथ करते हैं,धनबाद जिला में महावीर झंडा और बांस की बिक्री हो रही है,, धनबाद और झरिया के मेन रोड सभी चौक-चौराहों में महावीरी झंडा और बांस की दुकानें सज गई है, महावीरी झंडा 80 से200 रुपये और बांस 150 से 500 रुपये तक बांस बेचा जा रहा है, महावीरी झंडा और बांस की घर-घर पूजा अर्चना कर क्यूअपनी सुख शांति व समृद्धि की कामना करते हुए,और पारंपरिक हथियार के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक रूप से जुलूस भी निकाला जाता है, रामनवमी महोत्सव को लेकर धनबाद जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह का माहौल है।

dinanath

Apr 12 2024, 19:10

ईद रमजान अल्लाह का दिया हुआ तोहफा है - सीता राणा*
धनबाद। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की महासचिव रूबी खातून ने शुक्रवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। मौके पर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने सभी को ईद की बधाई दी। और कहा की रमजान के पाक माह अल्लाह का दिया हुआ एक तोहफा है ईद शांति सौहार्द और भाईचारा का त्यौहार है। ईद सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए और पूरे विश्व में अमन चैन का पैगाम दे। रूबी खातून ने कहा कि ईद एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने और दूसरों के तकलीफ को दूर करने का पर्व है। जिला सचिव हेमंती जयसवाल ने भी धनबाद वासियों को ईद की बधाई दी और कहा कि रमजान में सेवा करने का फल जिस तरह ईद के रूप में मिलता है। उसी तरह हमे अपने जीवन में दूसरों की सेवा का भाव रखना चाहिए ताकि हमारे जीवन में हर दिन ईद सी खुशियां मिलती रहे। मौके पर रामदुलारी, देवती देवी, सुनीता निषाद, नूतन विश्वकर्मा, बिंदु देवी, माधुरी कुमारी, आरती देवी, निभा पासवान आदि कार्यकर्त्ता शामिल हुई।